केशलेस इंडिया की दिशा मे सरकर के आज ग्यारह बड़े एलान- पेट्रोल पंपो, रेलवे, टोल प्लाजा जैसेअनेक क्षेत्रो मे डिजिटल भुगतान पर उपभोक्ताओ को मिलेगी छूट

By Shobhna Jain | Posted on 8th Dec 2016 | देश
altimg
नयी दिल्ली, 8 दिसम्बर (वीएनआई) सरकार ने आज केशलेस इंडिया की दिशा मे तेजी से कदम बढाते हुए ग्यारह बड़े एलान किये जिसके तहत पेट्रोल पंपो रेलवे, टोल प्लाजा जैसे अनेक क्षेत्रो मे डिजिटल लेन देन मे उपभोक्ताओ को छूट और रियायत मिलेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ये एलान किये. डिजिटल लेन देन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लेन देन डिजिटल हो जाए. बैंक भी यह प्रयास कर रही है क्रेडिट, डेबिट कार्ड, डिजीटल वॉलेट को प्रोत्साहित किया जाए. सरकार इसे और प्रोत्साहित करने की कोशिश की. वित्त मंत्री ने डिजिटल पेमेंट करने पर कई तरह के छूट की घोषणाएं की. सरकार ने आज इसी दिशा में 11 महत्वपूर्ण फैसले लिये. वित्त मंत्री ने कहा, कई फैसले तुरंत लागू होंगे और कुछ को लागू होने में थोड़ा वक्त लगेगा. हमारी कोशिश है कि मौजूदा स्थिति में कैशलेस लेनदेन को तेज किया जाए. जो लोग डिजीटल मोड से पेट्रोल खरीदेंगे उनको 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साढ़े चार करोड़ ग्राहक रोज पेट्रोल और डी़जल खरीदते हैं. लगभग 18 सौ करोड़ रुपये का कारोबार हर दिन होता है. यह 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक डिजिटल हो गयी है. इससे काफी मदद मिली है. जिन किसानो के पास किसान क्रेडिट कार्ड जिनके पास है उन्हें रुपे किसान कार्ड मिलेगा जिससे वो खरीदारी कर सकेंगे. उनकी स्वभावी लिमिट इसमें लागू होगी. जो लोग मासिक और सिजनल टिकट लेंगे उन्हें 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. ऑनलाइन रेलवे टिकट खरीदारी पर 10 लाख की दुर्घटना बीमा मुफ्त मिलेगी. रेलवे कैटरिंग जैसी सुविधा के लिए भी डिजीटल पेमेंट पर भी 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. जनरल इंशोरेंस पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. टोल प्लाजा, नेशनल हाइवे में डिजिटल पेमेंट पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा जिस गांव की आबादी 10 हजार से अधिक है वहां दो पीओएस मशीन लगायी जायेगी.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

बाढ़
Posted on 23rd Aug 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india