नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार बिना पूर्व अनुमति के नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश नहीं करने के फैसले का एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने विरोध किया है।
एडिटर्स गिल्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस फैसले के वह विरोध करता है। गिल्ड ने मंत्रालय के इस आदेश को प्रेस की आजादी के लिए खतरा बताया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रेस की आजादी को लेकर भारत की छवि और खराब होगी। गिल्ड का कहना है कि मंत्रालय के साथ इस बात से गिल्ड का कोई विवाद नहीं है कि पत्रकारों को संयम और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए लेकिन इस तरह का आदेश इसका उत्तर नहीं है। गिल्ड ने अपने पत्र में कहा कि, पत्रकार सरकारी दफ्तरों में सुविधा और विजटर्स रूम के आव-भगत के लिए नहीं जाते हैं। वे वहां खबरें जुटाने के अपने चुनौतीपूर्ण काम के लिए जाते हैं।
No comments found. Be a first comment here!