नोटबंदी-राहत के कुछ नये फैसलो से अफरा तफरी कम होने,हालात बेहतर होने की उम्मीद, चालू खाते से निकासी की सीमा 50 हजार रुपये,बुजुर्गों व दिव्यांगो के लिए विशेष व्यवस्था

By Shobhna Jain | Posted on 14th Nov 2016 | देश
altimg
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (वी एन आई) नोट बंदी-नोट बदली अभियान के बीच सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए कुछ नयी घोषणाएं की है, जिससे आम लोगो मे फैली अफरा तफरी कम होने,हालात बेहतर होने की उम्मीद है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर नकदी की कमी को दूर करने के संबंध में कई अहम घोषणाएं की. उन्होंने नोट आपूर्ति के लिए माइक्रो एटीएम की व्यवस्था करने, जिला काॅपरेटिव बैंक को आपूर्ति के लिए नोट देने, बुजुर्गों, दिव्यांग जनों व महिलाओं को आसानी से नोट उपलब्ध कराने सहित कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि करेंट एकाउंट से राशि निकासी की सीमा प्रति सप्ताह तीन महीने के लिए 50 हजार रुपये बढ़ा कर कर दिया गय है.आर्थिक मामलों के सचिव के अनुसार, एटीएम आज या कल से 2000 रुपये के नए नोट देना शुरू कर देंगे. बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम मशीनें लगायी जाएंगी, नए नोटोें के अनुरूप बदले गए एटीएम से ही एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये निकाले जा सकेंगे. रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि व्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है, अत: परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा स्थिति आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएगी शक्तिकांत दास ने कहा कि लोगों को नकदी उपलब्ध कराने के सभी माध्यमों को सक्रिय करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है. उन्होंने बैंक, बैंकिंग अभिकर्ताओं की नकदी रखने की सीमा बढाकर 50,000 रुपये करने का एलान किया. शक्तिकांत दास ने कहा कि देश के 1.3 लाख डाकघरों को नकदी की आपूर्ति बढायी जाएगी. आर्थिक मामलों के सचिव के अनुसार, एटीएम आज या कल से 2000 रुपये के नए नोट देना शुरू कर देंगे. पेट्रोल पंप, एलपीपी, डॉक्टर, अस्प्ताल, सार्वजनिक व निजी मेडिकल हॉल-सेंटर समेत तमाम आवश्यक सेवाओं में 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट 24 नवंबर तक स्वीकार किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आरबीअाइ के डीजी के नेतृत्व में एटीएम मशीनों के दुरुस्तीकरण के लिए एक टॉस्क फोर्स बनाया गया है. दास ने कहा कि एटीएम में बदलाव शुरू हो गए हैं. कल से कुछ जगहों में 2000 के नोट निकलेंगे. एटीएम के खांचे बदलने का काम चल रहा है. तकनीकी बदलवा वाले एटीएम से ही 2500 रुपये निकलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों जैसी जगहों में पुराने नोट चल सकेंगे. निजी दवा दुकान और प्राइवेट बिजली कंपनियां भी पुराने नोट लेंगी. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैंको में अलग लाईन की व्यवस्था होगी. दास ने कहा कि 2 लाख कर्मचारी जनता की सेवा के काम में लगे हुए हैं. पोस्ट ऑफिस की शाखाओं में कैश सप्लाई बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बैंकों के बाहर चार अलग लाइनें होंगी. लोगों के लिए सरकार ने फैसला लिया है. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. आरबीआइ के पास पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025
Thought of the Day
Posted on 1st Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india