सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 16 -04-2018
नंदलाल बोस का जन्म: 3 दिसम्बर, 1882 को मुंगेर में हुआ ;निधन 16 अप्रैल, 1966 को कोलकोता में हुआ वे जाने माने चित्रकार थे। नंदलाल बोस ने संविधान की मूल प्रति का डिजाइन बनाया था। इनके प्रसिद्ध चित्रों में है--'डांडी मार्च', 'संथाली कन्या', 'सती का देह त्याग' इत्यादि है। नंदलाल बोस ने चित्रकारों और कला अध्यापन के अतिरिक्त इन्होंने तीन पुस्तिकाएँ भी लिखीं-रूपावली, शिल्पकला और शिल्प चर्चा। ये अवनीन्द्रनाथ ठाकुर के प्रख्यात शिष्य थे।
अपनी पेंटिंग्स में वे इंडियन स्टाइल के लिए जाने जाते थे! उन्होंने कला भवन,शांतिनिकेतन में प्रिंसिपल के रूप में भी कार्य किया !
No comments found. Be a first comment here!