नई दिल्ली, 22 दिसंबर (वीएनआई)दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ लगातार टकराव को ले कर सुर्खियो मे रहने वाले दिल्ली के उप राज्य्पाल नजीब जंग ने अपने पद से आज अचानक इस्तीफा दे दिया. सूत्रो के अनुसार श्री जंग ने आज अपना इस्तीफा केन्द्र सरकार को सौप दिया. वे जुलाई 2013 से दिल्ली के उपराज्यपाल रहे हालांक उनकी नियुक्ति ततकालीन यू पी एसरकार ने की थी लेकिन केन्द्र मे एन डी सरकार के सत्तारूढ होने के बाद भी वे पद पर बने रहे. विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है