नई दिल्ली,१३ अप्रैल (वीएनआई)हाल के विधान सभा चुनावो के बाद रविवार को हुए 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजों में मोदी लहर बरकरार बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के राजौरी गार्डन की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है. मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ सीट और असम की सीट भी बीजेपी ने जीत ली है.राजस्थान के धौलपुर में भी बीजेपी की जीत हुई है.असम के धेमाजी की सीट भी भाजपा ने जीत ली है वहीं कर्नाटक की दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है और मध्य प्रदेश की अटेर सीट पर भी उसने जीत दर्ज की है .पश्चिम बंगाल की सीट तृणमूल के खाते में गई है. रविवार को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे .
राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी की शोभा रानी कुशवाहा जीतीं,जबकि मध्य प्रदेश- बीजेपी के शिवनारायण सिंह बांधवगढ़ से जीते असम के धेमाजी उपचुनाव में बीजेपी के रानोज पेगु को जीत हासिल हुई है.हिमाचल प्रदेश की भोरांज सीट पर बीजेपी की जीत, बीजेपी के अनिल धीमान ने 8433 वोटों से जीत दर्ज की.
कर्नाटक की नंजागुंद कलाले (एन केशवमूर्ति) और गुंडलूपेट (गीता महादेव प्रसाद ) सीट कांग्रेस के खाते में गई है.कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की अटेर सीट पर जीत दर्ज की है. इस सीट पर कांग्रेस के हेमंत कटारे ने बीजेपी उम्मीदवार को 858 वोटों से हरा दिया.
पश्चिम बंगाल के कांठी दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य जीतींं