लंदन,19 दिसंबर(वी एन आई)लंदन का १५७ साल पुराना ऐतिहासिक बिग बेन (घंटाघर)के घंटे की आवाज अब तीन साल तक सुनाई नही देगी.घंटाघर बड़े पैमाने पर होने वाली मरम्मत के लिये बंद कर दिया गया है.इस की मरम्मत पर लगभग 2.9 करोड़ पाउंड खर्च आयेगा. यह काम नए साल की शुरुआत में होगा. इसके तहत घड़ी की सुईयां, प्रणाली और पेंडुलम की मरम्मत की जाएगी.
वेस्ट मिनिस्टर पैलेस का एलिजाबेथ टावर ‘बिग बेन’ के रूप में लोकप्रिय है. जानकारी के मुताबिक, 2007 के बाद यह पहली बार होगा कि बिग बेन शांत हो जाएगा.इससे पूर्व १९८३-८५ के बीच इस के इतने बड़े पैमाने पर मरम्मत की गई ्थी
संसदीय अधिकारियों ने बताया कि इस घड़ी की प्रणाली जर्जर दशा में है और डर है कि यदि तत्काल मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो वह काम करना बंद कर सकती है. ऐसी भी चिंता है कि टावर की संरचना भी काफी खराब स्थिति में है.इससेपूर्व १९८३-८५ के बीच इस की बड़े पैमाने पर मरम्मत की गई थे