फ्रांस के मशहूर एफिल टॉवर की सीढ़ी के एक हिस्से की नीलामी-साढे पॉच लाख यूरो डॉलर मे बिकी
पेरिस,२५ नवंबर (वी एन आई) फ्रांस के मशहूर एफिल टॉवर की सीढ़ी के एक हिस्से के लिए लगाई गई बोली में एक एशियाई संग्रहकर्ता ने इ्से 523,800 यूरो (5,51,620 डॉलर) मे खरीदा. यह घुमावदार सीढी दुनिया भर मे मशहूर है
लंदन के आर्टकुरियल ऑक्शन हाउस के अनुसार 14 कदमों की यह सीढ़ी 2.6 मीटर लंबी है. यह 1889 में निर्मित पेरिस के ऐतिहासिक 'फ्रेंच आयरन लेडी' की दूसरी और तीसरी मंजिलों जुड़ी हुई थी.
ऑक्शन हाउस के अनुसार, इसके विभिन्न खंडों को पूरे विश्व के प्रतिष्ठित स्थलों पर प्रदर्शित किया गया है. इसके एक टुकड़े को जापान के यामानाशी में फाउंडेशन योइशी और अन्य को न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी के पास लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा चुका है. वी एन आई