नई दिल्ली, 6 जनवरी (वीएनआई)| भारत के युवा एवं खेल मामलों के मंत्री विजय गोयल ने विराट कोहली को भारत की एकदिवसीय और टी-20 टीम का कप्तान बनने पर ट्विटर के जरिए बधाई दी। कोहली को आज एकदिवसीय और टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की गई।
28 वर्षीय कोहली अब तक केवल टेस्ट टीम के कप्तान थे, लेकिन दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी द्वारा बुधवार को एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कोहली को इसकी कमान सौंपी गई।
गोयल ने ट्विटर पर कोहली को बधाई देते हुए लिखा, मैं कोहली को भारत की एकदिवसीय और टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने की बधाई देता हूं। पूरी टीम के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
बीसीसीआई की चयन समिति ने एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता में आज मुंबई में मुलाकात की और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की। एकदिवसीय और टी-20 टीमों में धौनी को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।