राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का एट होम - पी एम के साथ सेल्फ़ी ,केजरीवाल और कनाडा के भारतवंशी राजदूत की गुजराती में बातचीत..

By Shobhna Jain | Posted on 27th Jan 2016 | देश
altimg
नई दिल्ली 26 जनवरी (शोभना जैन, वीएनआई) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर आज शाम आयोजित राष्ट्रपति भवन के भव्य मुग़ल गार्डन में आयोजित परंपरागत एट- होम यानी टी पार्टी में सेल्फ़ी के शौकीन कुछ लोगो ने वहा भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फ़ी लेने का मौक़ा नहीं छोड़ा और प्रधान मंत्री ने भी उन्हें मौक़ा देते हुए मुस्कराते हुए पूछा 'हो गया ?' इस बार वयोवृद्ध 96 वर्षीय पूर्व वायु सेना प्रमुख मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान स्वरूप राष्ट्रपति भवन ने उनके लिए अति विशिष्ट मेहमानो के प्रकोष्ठ में विशेष स्थान रखा. इस सम्मान को वहा मौजूद काफी लोगो ने सराहा. भारतवंशी अमरीकी राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा और कनाडा के भारतवंशी राजदूत नादिर पटेल भी समारोह में अन्य देशो के राजदूतों के साथ मौजूद थे . गुजराती माता पिता की संतान नादिर पटेल की गुजरात के एक मेहमान के साथ गुजराती में बातचीत सुनना सुखद अनुभव रही. श्री वर्मा भी समारोह को ले कर खासे उतसाहित नजर आये. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और उनके शिष्टमंडल के सदस्य समारोह को खासी दिलचस्पी से देख रहे थे . राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने जाने से पहले अति विशिष्ट मेहमानो के प्रकोष्ठ में मौजूद हस्तियों से हाथ मिलाने के बाद वहा मौजूद सभी लोगो का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और विदा ली अति विशिष्ट मेहमानो के प्रकोष्ठ में श्रीमती सोनिया गांधी और वित्त मंत्री अरूण जेटली साथ साथ बैठे थे और बतिया रहे थे. समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृषण आडवाणी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे समारोह में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग भी मौजूद थे लेकिन दोनों अलग अलग जगह बैठे हुए थे श्री केजरीवाल अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ अपने ख़ास मफलरऔर स्वेटर में थे. 'सम विषम' फॉर्मुले के अनेक पक्षधर उनसे जल्द से यह फार्मूला दोबारा लागू करने का आग्रह करतेदिखे. शाम चार बजते ही जैसे ही भव्य राष्ट्रपति भवन के बुर्ज के नीचे छत पर राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड के दस्ते के पांच सजीले जवानो ने राष्ट्रपति के आगमन की घोषणा की पूरा माहौल गौरवमय हो उठा उसके बाद सेना के बैंड द्वारा राष्ट्र गान की धुन बजाने पर चाय पार्टी के लिए जुड़े काफी विशिष्ट मेहमाने ने भी राष्ट्रगान का गायन किया. उस के बाद राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री समारोह मे आये मेहमानो से मिलने उनके प्रकोष्ठों पर मिलने उन के पास पर गये , मेहमानो ने उनका अभिवादन किया.राष्ट्रपति ने लोगो से उनका कुशल क्षेम पूछी . समारोह में गृह मंत्री राज नाथ सिंह , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ,रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर,विज्ञान मंत्री हर्षवर्द्धन, अल्प संख्यक मामलों कीमंत्री नजमा हेपतुल्ला सहित अनेक केंद्रीय मंत्रियो के साथ अपने अपने क्षेत्रो की विशिष्ट हस्तिया , तीनो सेना प्रमुख , विदेश सचिव इस जयशंकर के अलावा अनेक वरिष्ठ सैन्य और असैन्य अधिकारी मौजूद थे यह दावत राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस परेड के बाद दी जाती है तथा इस समाारोह में कई गणमान्य अतिथि आते हैं. समारोह में उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह, भी मौजूद थे.वी एन आई
सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india