नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) दुनिया के बाकी देशों की साथ भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संकट बीच आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई बड़े ऐलान किए हैं।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना संकट के बीच आर्थिक स्थिरता और महंगाई को काबू में रखने के लिए कई उपायों की घोषणा की। आरबीआई के अनुसार कमर्शल और क्षेत्रीय बैंकों को तीन महीने तक कर्ज और ब्याज पर राहत देने की सलाह दी गई। वहीँ रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई। रेपो रेट 5.1 फीसद से 4.4 फीसद की गई। जबकि रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई। रिवर्स रेपो रेट 90 बेसिस प्वाइंट घटाकर 4 फीसद की गई।
आरबीआई ने कहा कोरोना के चलते जीडीपी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आरबीआई ने बैंकों से ऋण देने को बढ़ावा देने को कहा है। कच्चे तेल के दामों में कमी से हमें मंहगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी। इससे पहले कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। गौरतलब है भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 724 लोग संक्रमित हैं। वहीँ महामारी से बचाव के लिए सरकार ने 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!