पुत्राजाया (मलयेशिया) 13 जून पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझने वाले मलयेशिया के बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई ने आज संन्यास लेने की घोषणा कर दी, ली ने कई खिताब जीते लेकिन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया।
संवाददाता सम्मेलन में ली चोंग वेई अपने संन्यास की घोषणा करते समय भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा मैंने भारी मन से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं वास्तव में इस खेल को बहुत चाहता हूं लेकिन यह काफी दमखम वाला खेल है। मैं पिछले 19 वर्षों में सहयोग और समर्थन के लिए सभी मलयेशियावासियों का आभार व्यक्त करता हूं। गौरतलब है दो बच्चों के पिता ली को पिछले साल नाक के कैंसर का पता चला था जो शुरुआती चरण में था। इसके बाद उन्होंने ताइवान में उपचार कराया और कहा कि वह वापसी करने के लिए बेताब हैं।
No comments found. Be a first comment here!