नर्मदा नदी में खनन पर पूरी तरह रोक : शिवराज

By Shobhna Jain | Posted on 22nd May 2017 | देश
altimg
भोपाल, 22 मई । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी में होने वाले रेत खनन पर रोक लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सोमवार को कहा कि आज से नर्मदा नदी में खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जा रही है। इस समिति की वैज्ञानिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि कितनी रेत और किस तरह से निकाली जा सकती है? तब तक नर्मदा नदी में खनन पर रोक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नदियों के प्रवाह के लिए रेत का निकलना आवश्यक है, लेकिन खनन से पर्यावरण को नुकसान भी होता है। इस स्थिति में वैज्ञानिक ही यह तय कर सकते हैं कि कितनी रेत निकाली जाए और कैसे निकाली जाए? इसके लिए एक समिति बनाई जा रही है, वह बताएगी कि नदियों को नुकसान न पहुंचे और कितनी रेत निकाली जाए। सरकार ने इसके लिए आईआईटी, खड़गपुर से एक करार किया है। ज्ञात हो कि नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए राज्य में 11 दिसंबर से 15 मई तक नर्मदा सेवा यात्रा निकाली गई थी, उसके बाद नर्मदा मिशन की शुरुआत का ऐलान किया गया। उसी सिलसिले में सरकार ने यह फैसला लिया है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे और उन्होंने भी अपरोक्ष रूप से नर्मदा के खनन पर चिंता जताई थी।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

MI beat CSK by ten wickets
Posted on 24th Oct 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india