न्यूयॉर्क, 17 मई । फोर्ब्स पत्रिका ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को अपनी 'ग्लोबल गेम चेंजर्स' सूची में शीर्ष स्थान दिया है, जो अपने उद्योग को बदल रहे हैं और दुनिया भर के अरबों लोगों के जीवन को बदल रहे हैं।
फोर्ब्स की दूसरी सालाना 'ग्लोबल गेम चेंजर्स' सूची में अंबानी का उन 25 साहसी उद्योग नेतृत्व में शीर्ष स्थान मिला है, जिन्होंने यथास्थिति से संतुष्ट न होते हुए नई शुरुआत की और करोड़ों लोगों के जीवन पर प्रभाव डाला।
अमेरिकी पत्रिका ने अंबानी की रिलायंस जियो मोबाइल नेटवर्क को भारत में इंटरनेट के प्रसार में अहम भूमिका निभानेवाला बताया।
फोर्ब्स ने कहा, "तेल और गैस क्षेत्र के शीर्ष उद्योगपति ने एक धमाके के साथ देश के दूरसंचार बाजार में प्रवेश किया और बेहद सस्ती दरों पर लोगों को इंटरनेट मुहैया कराया। महज छह महीनों में ही 10 करोड़ ग्राहकों को हासिल कर बाजार में समेकन की लहर ला दी।"
इस सूची में शामिल अन्य लोगों के नाम हैं -होम अपलाएंसेज बनानेवाली कंपनी डायसन के संस्थापक जेम्स डायसन, अमेरिका की निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक के सहसंस्थापक लैरी फिंक, सऊदी अरब के डिप्टी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैप के सहसंस्थापक इवान स्पीगल और चीनी राइड शेयरिंग दिग्गज दीदी के संस्थापक चेंग बेई।
--आईएएनएस