लंदन, 13 जुलाई, (वीएनआई)। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स चोट के कारण भारत के खिलाफ जारी तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गए है। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है।
गौरतलब है इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का जलवा बरकरार है, पहले इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में काररी शिकस्त देने के बाद भारत की टीम ने इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की। ऐसे में इस लगातार हार के सिलसिले में वनडे मैचों के एक्सपर्ट कहे जाने वाले एलेक्स हेल्स का टीम से बाहर जाना इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर है। वहीं हेल्स को चोट के चलते पहले वनडे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली थी।
इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि उनकी फिटनेस को मैच दर मैच के हिसाब से मॉनिटर किया जाएगा यानी अगले दो मैचों में उनके खेलने की गुंजाइश को बरकरार रखा गया था। अब यह साफ हो गया है कि हेल्स अब इस सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले हेल्स ने नॉटिंघम में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 147 रन की पारी खेली थी जिसकी मदद से मेजबान इंग्लैंड ने 481 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके 242 रन से बड़ी जीत हासिल की थी।
No comments found. Be a first comment here!