नई दिल्ली, 15 मई । उद्योग संगठन इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने सोमवार को सरकार से देश में तस्करी और नकली सामानों के अवैध व्यापार को कम करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने की गुजारिश की।
फिक्की ने यहां एक बयान में कहा, "तस्करी और नकली सामानों के अवैध व्यापार कई तरीकों से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है। यह स्थानीय उद्योग को नजरअंदाज करते हुए नवाचार और निवेश को भी हतोत्साहित करता है। इसके कारण सरकार को करों और शुल्क से मिलने वाले राजस्व में भी कमी आती है। यह अंतर्राष्ट्रीय अपराध को बढ़ावा देता है तथा नागरिकों की जान को भी खतरे में डाल देता है।"
शीर्ष उद्योग संगठन ने इस समस्या पर गहराई से शोध किया है और अपने शोध के निष्कर्षो से वित्त मंत्रालय, मंत्रिमंडल सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराया है।
फिक्की की रपट में कहा गया है कि तस्करी और नकली सामानों के अवैध व्यापार से केवल सात क्षेत्रों के उद्योगों को वित्त वर्ष 2013-14 में 1,05,381 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जो वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में 44.4 फीसदी अधिक है। --आईएएनएस