जयपुर, 11 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन महत्वपूर्ण मसलों पर चुप्पी साध रखी है।
राहुल गांधी ने आज जयपुर में कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा, 'यूपीए के शासनकाल में सरकार ने एक विमान 540 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने उसी एक विमान की खरीद के लिए फ्रांस की कंपनी को 1600 करोड़ रुपए दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घोटाले पर चुप्पी साध रखी है।' राहुल ने कहा प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ रोजगार, हर अकाउंट में 15 लाख रुपए, महिला सुरक्षा का वादा किया था। मैंने राफेल डील, किसानों के मुद्दों, नौजवानों को रोजगार, रेप की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर जब सवाल किया तो प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में मुझसे आंखें नहीं मिला पा रहे थे।'
राहुल ने आगे कहा किसान हर रोज आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों से केवल झूठे वादे किए गए। पिछले 2 सालों में मोदी सरकार ने 15 बिजनसमैन्स का 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। अब किसानों की भी कर्जा माफी पर मोदी के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता है। उद्योगपति लाखों-करोड़ रुपए लेकर वापस नहीं करते हैं तो उसे नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स कह देते हैं। लेकिन छोटे व्यापारियों और किसानों के साथ भेदभाव क्यों। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि आपका नाम अनिल अंबानी नहीं है। आगे उन्होंने कहा,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, लेकिन किससे बचाओ यह नहीं बताया। यूपी में बीजेपी का ही एक विधायक रेप करता है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते हैं। यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक यही हाल है।'
इससे पहले राहुल गाँधी ने जयपुर पहुंचकर रोड शो का आगाज किया। राहुल गाँधी के रोड के दौरान उनकी पार्टी के कई दिग्गज नेता, कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक शामिल हुए। एक जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी का रोड शो करीब 13 किमी. लंबा होगा, जो करीब 3 घंटे तक चला। राहुल गांधी का दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। कांग्रेस के चुनाव अभियान की इसी के साथ प्रदेश में एक शुरूआत भी हो जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!