लंदन, 23 जुलाई, (वीएनआई) ईरान से ब्रिटेन ने एक बार फिर कहा कि वह उसके झंडे वाले जब्त तेल टैंकर को छोड़ दे।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे ने घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए चर्चा करने के लिए आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा,‘टैंकर को झूठे और अवैध बहानों से जब्त किया गया है और ईरानियों को इसे और इसके चालक दल को तत्काल छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम ईरान के साथ टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन वैध व्यापार के लिए अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता प्राप्त रास्ते से गुजर रहे टैंकर को जब्त करना अस्वीकार्य और तनाव को बढ़ाने वाला है।
गौरतलब है ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर ने शुक्रवार को होर्मुज जलडमरूमध्य से स्टेना इम्पेरो नाम के तेल टैंकर को उसके चालक दल के सदस्यों के साथ जब्त कर लिया था। इसके चालक दल में कप्तान समेत 18 भारतीय, तीन रूसी, एक लातवियाई और एक फिलीपीन का नागरिक है।
No comments found. Be a first comment here!