अंकारा, 15 जून (वीएनआई)| तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू और अर्थव्यवस्था मंत्री निहात जेबेकसी खाड़ी देशों में क्षेत्रीय तनाव के बीच कतर का दौरा करेंगे।
एक समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेबेकसी के हवाले से बताया, हम रमजान के दौरान कतर पर लगे प्रतिबंधों को स्वीकार नहीं करते। हम कतर की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, कतर के हमारे भाइयों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा, अर्थव्यवस्था मंत्री के मुताबिक, इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष मिलकर काम करेंगे।
वहीं तुर्की के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कावुसोग्लू कतर के अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कई अरब देशों ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने का आरोप लगाते हुए उससे अपने राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे।