कोलकाता, 12 मई, (वीएनआई) लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों के साथ हुए बठैक से नाखुश पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि इस मीटिंग से बंगाल को कुछ हासिल नहीं हुआ और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज राज्य के अधिकारियों के सथ कोरोना के कारण उपजे हालात की समीक्षा कर रही थीं। उनका कहना है कि राज्य के लोगों को लॉकडाउन की वजह से इसलिए समस्या अधिक हुई क्योंकि 25 मार्च को बिना तैयारी के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। ममता ने केंद्र पर कई आरोप लगाते हुए कहा था, पश्चिम बंगाल को केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए टारगेट किया गया है। कोरोना वायरस को लेकर मेरे राज्य को राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है। ममता ने यह भी दावा किया राज्य को अभी तक वह वित्तीय सहयोग नहीं मिला जिसका वह हकदार है।
No comments found. Be a first comment here!