नयी दिल्ली,15 अगस्त(साधना अग्रवाल,वीएनआई) गूगल ने आज अपने खास अनूढे अंदाज मे भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर अपना सला्म भेजते हुए गांधी जी के दांडीमार्च का डूडल अपने होम् पेज पर लगाया.सर्च इंजन वेबसाइट गूगल के दांडी मार्च के डूडल पर सबसे आगे महात्मा गांधी और उनके पीछे पांच अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को दिखाया गया है.
डूडल पर माउस रखते ही एक संदेश मिलता है ‘‘भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर दांडी मार्च को याद करते हुए.’’ बापू द्वारा शुरु किये गये दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है. वास्तविक दांडी मार्च की शुरआत 12 मार्च, 1930 को हुई थी.
महात्मा गांधी ने इस मार्च ्के जरिये अहमदाबाद के निकट साबरमती आश्रम से गुजरात के एक छोटे शहर के निकट के एक तटीय गांव दांडी की यात्रा की और नमक बनाकर ब्रिटिश कानून को तोडा था. इसके बाद से ही देश भर में ब्रिटिश शासन के खिलाफ जन आंदोलन तेज हो गये और सही मायनों में देश की आजादी की नींव रखी गयी.वी एन आई