नई दिल्ली, 24 दिसंबर (जेसुनील/वीएनआई) कल क्रिसमस पर पूरा चांद का नजारा और वो भी सबसे चमकीला चांद आसमान में देख्ना नही भूले और अगर आप कल चूक गये तो फिर आपको 19 वर्ष यानि 2034 तक इंतजार करना पड़ेगा
नासा के अनुसार पिछली बार पूरा चमकीला चॉद 1977 ्मे दिखा था, उसके बाद किसी भी साल क्रिसमस पर पूरा चांद नहीं देखा गया। पिछले साल हुए फुल मून को फुल कोल्ड मून कहा गया क्यों कि यह ठंड की शुरुआत में दिखा था। इस साल पूर्ण चांद शाम 4:41 को चमकता हुआ दिखाई देगा। पश्चिमी देशों में इस दिन चांद बहुत बेहतरीन चमकीला दिखाई पड़ेगा। नासा ने इसकी एक अनुमानित तस्वीर भी जारी की है।
नासा के मुताबिक खगोलीय दुनिया का ये करिश्मा अगली बार 19 साल बाद सन 2034 में ही होगा। इसलिए इस साल क्रिसमस पर आसमान की ओर देखना न भूलें।
वीएनआई