अहमदाबाद 12 अक्टूबर (वीएनआई) पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शीन ज़िंगपिंग अपनी पत्नि सहित जिस झूले पर बैठे थे उसे बनाया गया था गुजरात के संखेड़ा गांव मे, संखेड़ा गांव डांडिया गांव के नाम से भी जाना जाता है ,जहां पर डांडिया बनाए जाते है , नवरात्र महोत्सव की शुरुआत 13 अक्टूबर से हो रही है इसीलिये डांडिया बनाने का काम इन रात चल रहा है, पर हैरत की बात है की की इस गांव की लड़कियां डांडिया नहीं बनाती है वजह बड़ी अजीब है...गांव वालों का कहना है कि का कहना है की लड़कियां शादी करने के बाद दूसरे गांव में चली जाएगी और और वहां जाकर डांडिया अपने ्ससुराल वालो को भी सिखा देंगी जिससे की इस गांव की डांडिया बनाने का एकाधिकार खत्म हो जायेगा, हालांकि बहू को वे डांडिया बनाना आ सिखाते है क्योंकि बहु इसी गांव मे आती है, गांव वालो को मलाल है कि सरकार उनके इस व्यवसाय मे उनकी कोई मदद नही करती पर इसके बावजूद कई पीढियों से डांडिया बनाने वाले बिना निराश हुए लोगो के लिये बेहतरीन डांडिया बनाते रहे हैं