नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है। वह मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से दावेदार माने जा रहे थे। हालाँकि पार्टी ने अभी तक इस सीट से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने इस संदर्भ में कई ट्वीट किए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, 'बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सिद्धांत है-Nation First-Party Second-Self Last. जहां सवाल देशहित और पार्टी हित का हो वहां स्वयं का कोई महत्व नहीं रह जाता। हमारे सामने पश्चिम बंगाल में पार्टी को अधिकाधिक सीटें जिताने का लक्ष्य है, यह लक्ष्य जितना बड़ा है उतनी ही बड़ी चुनौती भी है।
एक अन्य ट्वीट में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'इंदौर की जनता, कार्यकर्ता व देशभर के शुभचिंतकों की इच्छा है कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं,पर हम सभी की प्राथमिकता समर्थ और समृद्ध भारत के लिये नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। पश्चिम बंगाल की जनता मोदीजी के साथ खड़ी है। मेरा बंगाल रहना कर्तव्य है,अतः मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।'
No comments found. Be a first comment here!