फैजाबाद, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय में आज अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के मामले में होने वाली सुनवाई एकबार फिर टल गई है।
सर्वोच्च न्यायलय ने कहा कि जनवरी में इस मामले को सुना जाएगा उसके बाद नियमित सुनवाई को लेकर कोई भी फैसला किया जाएगा। वहीँ इस मामले को कौन सी बेंच सुनवाई करेगी या इसकी तारीख क्या होगी, इसपर न्यायलय ने कुछ नहीं कहा है। इससे पहले पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था ये सुनवाई सिर्फ जमीन विवाद को लेकर की जाएगी, किसी और मसले से इसका कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायलय में याचिका दी गई थी जिसके बाद अदालत ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी।
वहीं सर्वोच्च न्यायलय में आज सुनवाई से पहले दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। एक ओर अयोध्या मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी का कहना है कि हम चाहते हैं कि अब फैसला होना चाहिए क्योंकि मसला लंबा हो गया है वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा अब हिन्दुओं का सब्र टूट रहा है। मुझे भय है कि अगर हिंदुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा?
No comments found. Be a first comment here!