इसी हफ्ते से आ जाएगी ठिठुरा देने वाली दिल्ली की ठंड
नई दिल्ली सुनील कुमाए (वीएनआई) दिल्ली और उत्तर भारत में आज सुबह छाए भंयकर कोहरे के बीच ठंड की दहशत से ठिठुरा देने वाली में एक और खबर -मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसी सप्ताह 10 जनवरी से ठंड बहुत बढ़ने जा रही है।
उनके पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों के भीतर मौसम में जबरदस्त बदलाव आना शुरू हो जाएगा। बारिश और कोहरे के कारण सर्दी बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने, बारिश न होने और अलनीनो के कारण मौसम गर्म बन रहा है। लेकिन अब एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहे हैं। इसलिए आने वाले दिनों में बारिश, कोहरा और सर्दी तीनों के आसार हैं। अगले दो-तीन दिनों में तापमान में हुई बढ़ोतरी न सिर्फ कम होगी बल्कि वह सामान्य से थोड़ा नीचे भी जा सकता है।
दिल्ली, एनसीआर और उत्तर भारत में तापमान तीन डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। हालांकि उत्तर राजस्थान, पश्चिमी बिहार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से सात डिग्री तक ज्यादा है। आज सुबह हालांकि भंकर कोहर के बाद दोपहर होते होते सूर्य देवता दर्शन भी दे रहे थे जिससे ठंड कुछ कम हुई. सुबह राजधानी में इतना घना कोहरा था की ५० मीटर दूर कुछ दूर दिखाई नहीं दे रहा था
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो संभावनाएं हैं कि यदि आने वाले दिनों में सर्दी नहीं पड़ी तो गर्मी जल्दी आ जाएगी। इससे गेहूं के दाने पूरा आकार लेने से पहले ही फरवरी में पकने शुरू हो जाएंगे। यदि सर्दी देर तक विस्तारित हुई तो भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वैसी सूरत में अपेक्षित गर्मी नहीं मिलने के कारण गेहूं के दाने पूरा आकार नहीं ले पाएंगे।
मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार फरवरी-मार्च में भी बारिश होने और सर्दी पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया है। जलवायु परिवर्तन के चलते उत्तर भारत में सर्दी देर से शुरू हो रही है। पिछले साल भी कुछ हद तक ऐसा ही पैटर्न देखने को मिला था। इसी प्रकार मानसून देर से उत्तर भारत में पहुंच रहा है और देर तक सक्रिय रहता है। वी इन आई