लंदन 12 जुलाई अनुपमा जैन (वीएनआई) विंबलडन पुरुष सिंगल्स मे आज शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला सात बार के विंबलडन चैम्पियन स्विट्ज़रलैंड के \"फेड एक्सप्रेस\" के नाम से मशहूर 33 वर्षीय रोजर फ़ेडरर से होगा, जोकोविच की नज़र अब चौथे विंबलडन ख़िताब के साथ-साथ अपने 9वें ग्रैंड स्लैम सिंग्लस ख़िताब पर है,
28 वर्षीय नोवाक जोकोविच खिलाफ 39 मैचों में फेडरर का जीत-हार का रिकॉर्ड 20-19 का है। ग्रैंडस्लैम में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ छह मैच जीते और छह हारे हैं। फाइनल्स में भी उनका रिकॉर्ड 1-1 है। जोकोविच ने एक साल पहले विम्बलडन फाइनल में फेडरर को हराया था, जबकि फेडरर ने उन्हें 2007 अमेरिकी ओपन फाइनल में मात दी थी. ज़ोकोविच ने इस बार सेमी फ़ाइनल में फ़्रांस के रिचर्ड गैस्केट को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-4 से हराया था. उन्होने विम्बल्डन में कुल 51 मुकाबले जीते हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे सातवें खिलाड़ी हैं।पिछले पांच वर्षो में ऐसा कोई वर्ष नहीं गया जिसमें जोकोविक ने कोई खिताब न जीता हो। इस वर्ष वह आस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी जीत हासिल कर चुके हैं। जोकोविच ने पहली बार एक ही साल में विंबलडन, आस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बनाई है। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 2011 में भी विंबलडन का खिताब जीता था। 2015 में अब तक उन्होंने 47 मुकाबले जीते हैं जबकि इस दौरान उन्हें सिर्फ तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी वरीयता हासिल टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुके फेडरर वे दसवीं बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुंचे हैं,टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक 17 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके फेडरर जब ऑल इंग्लैंड क्लब पर जोकोविक के खिलाफ उतरेंगे तो उनका मकसद 2012 से ग्रैंड स्लैम में चले आ रहे अपने खिताबी सूखे को समाप्त करना होगा, उन्होने 2003 से 2010 के बीच अपने 17 में से 16 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। फेडेरर 26वें ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल का मुक़ाबला करने के लिये जोकोविच से भिड़ेंगे, इसके साथ ही 33 वर्षीय रोजर फेडरर पिछले 41 साल में ग्रैंड स्लैम के फाइनल में केन रोसवेल के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये हैं, रोसवेल 1974 में 39 साल की उम्र में यह करिश्मा कर चुके हैं। अगर वह रविवार को खिताब जीत्ते हैं तो सबसे ज्यादा आठ विम्बलडन जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल उन्होंने और पीट सम्प्रास ने सात-सात विम्बलडन खिताब जीते हैं। गौरतलब है कि फ़ेडरर ने सेमी फ़ाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे को सीधे सेट्स में 7-5 7-5 6-4 से हराया.