पटना, 15 मई, (वीएनआई) आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा है कि प्रिय नीतीश चाचा, जनता की नजरों में आप अपना आदर-सम्मान खो चुके हैं। जगह-जगह की जनता आपका विरोध कर रही है। जिससे यह दिखता है कि आप जनता के के लिए कितने अप्रिय हो गये हैं। लेकिन मेरे लिए आप अब भी अतिप्रिय हैं। जनआक्रोश की पराकाष्ठा तो यह है कि बक्सर के नंदन गाँव में महादलितो ने आप पर हमला तक कर दिया। जिसकी हमने कड़ी निंदा भी की और घटनास्थल का दौरा भी किया।
तेजस्वी यादव ने आगेकहा कि हां, तो चाचा जी आप कह रहे थे कि मेरे पिता चाहे कितनी भी कोशिश कर लें जेल से बाहर नहीं आ सकते। आप उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देंगे। आपके स्वयं को सर्वोच्च न्यायालय से भी सर्वोच्च समझ कर फैसला सुनाने के पीछे कौन सी नई साजिश है ये तो मुझे नहीं पता लेकिन बिहार की क्या विडंबना है ये मुझे पता है। नीतीश चाचा, ये आपके शासन की सबसे बड़ी विडंबना है कि गरीब-गुरबों और वंचितों की आवाज उठाने वाला आज जेल में बैठा है और आप मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के साथ हुए घिनौने काण्ड में संलिप्त अपने दुलारे, प्यारे और चेहते आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ केक काट रहे है, वो आपकी चुनावी रैली का संचालन कर रहा होता है।
No comments found. Be a first comment here!