नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (वीएनआई)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज चेन्नई के लिए रवाना हो गए। जयललिता का बीते सोमवार रात को निधन हो गया।
इससे पहले राष्ट्रपति को चेन्नई ले जा रहे भारतीय वायुसेना के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा था। उसके बाद वह एक अन्य विमान में रवाना हुए हैं।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव को भेजे एक शोक संदेश में कहा, देश ने एक ऐसी नेता को खो दिया है, जिनसे लाखों लोग प्यार करते थे।मुखर्जी ने कहा, वह (जयललिता) भारत के सर्वाधिक करिश्माई और लोकप्रिय नेताओं में से एक थीं।