नई दिल्ली, 25 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में हरिनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस भेजा है।
चुनाव आयोग की ओर से रिटर्निंग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बग्गा से 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने नोटिस में उनसे पूछा है कि कैंपेन सॉन्ग के लिए जो पैसा खर्च हुआ है, उस बारे में उन्होंने सूचना क्यों नहीं दी। साथ ही उनसे चुनाव आयोग ने कहा है, कि चुनाव में होने वाले खर्चे के तौर पर क्यों नहीं इसे चुनाव आयोग को दर्शाया गया है।
गौरतलब है तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जो कैंपेन सॉन्ग जारी किया है, उसके जरिए उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है।
No comments found. Be a first comment here!