नयी दिल्ली,17 जून(वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज \'नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप्प\' शुरू किया जिसके माध्यम से जरुरी जानकारी तत्काल अपडेट करने के साथ उनसे सीधा मैसेज और ई मेल प्राप्त करने का भी मौका मिल सकेगा. एंड्रायड आधारित इस एप्लीकेशन का मकसद लोगों को उनसे सीधा संवाद करने का मौका प्रदान करने और विचारों एवं सुझावों को साझा करने का मौका प्रदान करना है.
इस मौके पर प्रधान मंत्री मोदी ने ट्विट किया, \'नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप्प पेश किया. आइए, मोबाइल के जरिये जुडें रहे. इस मोबाइल एप्प में कई नई विशेषताएं हैं. आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस बारे में फीडबैक का स्वागत है.\' इस एप्लीकेशन के ब्यौरे में कहा गया है, \'इस एप्प को डाउनलोड करें और किसी भी समय और कहीं भी ताजा आपडेट प्राप्त करें. नरेन्द्र मोदी एप्प की विशेषताओं में ताजा समाचार एवं अपडेट प्राप्त करने से लेकर प्रधानमंत्री से सीधे ईमेल और मैसेज प्राप्त करना और प्रधानमंत्री से मन की बात करना शामिल है.\' वी एन आई