नई दिल्ली, 28 अप्रैल, (वीएनआई) रिंगिंग बेल्स का फ्रीडम 251 का स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के बीच चर्चित होने के बाद विवाद के साथ बाजार में आने से पहले ही बंद हो गया। अब एक और स्मार्टफोन डोकॉस X1 ने उसका स्थान लेते हुए उसी तरह की सनसनी फैला दी है।
जयपुर की डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटिड ने फ्रीडम 251 की तरह ही बेहद सस्ते दाम में "डोकॉस X1" नाम का स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया है, कंपनी ने इसकी कीमत 888 रूपये तय की है। कंपनी ने इसकी प्री-आर्डर बुकिंग शुरू कर दी है जो कि 29 अप्रैल रात 10 बजे तक जारी रहेगी। साथ ही कंपनी ने भरोसा जताया है कि वह 2 मई से ग्राहकों को डिलीवरी देना शुरू कर देगी।
इस फ़ोन में 4 इंच की स्क्रीन, 1 जीबी रैम, ड्यूल सिम 3G और 2G, 4GB इंटरनल मेमोरी और इसको 32GB तक बढ़ाया जा सकता है, इसमें पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल और सामने की तरफ 0.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 4.4 किटकैट एंड्रॉएड में 1300 MAH की बैटरी क्षमता है। इसको यहां पर बुक किया जा सकता है
/www.docoss.com