गांधीनगर, 20 अप्रैल (वीएनआई)| 2002 के बहुचर्चित नरोडा पाटिया नरसंहार मामले में गुजरात उच्च न्यायालय की एक खंड पीठ ने आज भारतीय जनता पार्टी की पूर्व मंत्री माया कोडनानी को बरी कर दिया। हालांकि, अदालत ने बजरंग दल के कार्यकर्ता बाबू बजरंगी की सजा को बरकरार रखा है।
एक निचली अदालत ने कोडनानी को साल 2002 में गोधरा रेल नरसंहार के बाद भीड़ को उकसाने के आरोप में दोषी करार दिया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उच्च न्यायालय ने बाबूभाई पटेल उर्फ बाबू बजरंगी को दोषी पाते हुए उनकी सजा का बरकरार रखा है।
No comments found. Be a first comment here!