नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज एक रहत भरी खबर सुनते हुए कहा है कि देश में करीब 400 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, भारत कोरोना वायरस को चुनौती देने वाला पहला देश है, जिसने पहला मरीज आते इस ओर ध्यान दिया था। 7 जनवरी को चीन में कोरोना का पहला मामला आने के बाद से ही देश ने इस ओर विशेष ध्यान दिया और तैयारी की। 17 जनवरी तक हमने स्वास्थ्य परामर्श जारी कर दिए थे। उन्होंने आगे कहा हम इस बात का पता लगाने में सक्षम हैं कि वायरस किन जगहों पर फैल सकता है। वहीँ उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आने वाले दो से तीन हफ्ते हमारे के लिए बेहद चुनौती भरे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर फिलहाल उन्हें चिंता नहीं है लेकिन महाराष्ट्र और मुंबई में हालात थोड़े चिंताजनक जरूर हैं।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,933 हो गई है। जिसमे 392 मौतें हो चुकी हैं। वहीँ 10,197 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,344 को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!