एटलांटा, अमरीका,17 जून(शोभनाजैन,वीएनआई) पश्चिमी देशो मे बसे जैन समुदाय की अग्रणी प्रतिनिधि संस्था \'जैना\' के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वी शाह् को समाजिक् गतिविधियो मे उनके अममूल्य योगदान के लिये इस वर्ष का \' जैन रत्न \' पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है. श्री शाह को यह पुरस्कार आगामी४-५ जुलाई को एटलांटा मे होने वाले \'जैना\' क़े अठाहर्वे सम्मेलन मे प्रदान किया ्जायेगा.
श्री शाह 2007-2009 तक इस प्रतिष्ठित संस्था के अध्यक्ष रहे. जै्ना के प्रवक्ता प्रवीण् सी शाह के अनुसार श्री शाह के \'जैना \'के कार्यकाल के दौरान इस संस्था ने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धिया हासिल की साथ ही उन्होने दुनिया भर मे फैले इस समुदाय के सदस्यो को अधिक मजबूती से जोड़ने मे अहम भूमिका अदा की. उनके कार्य काल के दौरान \'जैना\' के मानव कल्याण से जुड़े कार्यो की वजह से संयुक्त राष्ट्र नेे अपनी आर्थिक और समाजिक परिषद मे \'जैना\' को एन जी ओ का दर्जा दिलवाने मे विशिष्ट भूमिका अदा की. श्री शाह के अनुसार श्री दिलीप शाह विशेष तौर पर इन देशो मे बसे इस समाज के सदस्यो को अपनी जड़ो से जोड़े रखने और परदेस मे अपने भारतीय मूल्यो और संस्कारो को बनाये रखने मे एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका.निभाते रहे है. \'जैना\' आगामी सम्मेलन मे दुनिया भर से विशेष तौर पर अमरीका, कनाडा इंगलेंड सहित देशो से बड़ी तादाद मे इस समुदाय के सदस्यो के अलावा साधु संत भी हिस्सा लेंगे.जैन मुनि आचर्य लोकेश इस सम्मेलन मे हिस्सा लेने विशेष तौर पर अमरीका गये है, जहा हाल ही मे अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री व डेमोक्रेट पार्टी कीतरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीद्वार की रेस मे शामिल हिलेरी क्लिंटन ने भी उनसे आशीर्वाद लिया था. वी एन आई