टोक्यो, 20 सितम्बर (वीएनआई)| जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ शुरुआत की।
श्रीकांत ने आज खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में तियान हुवेई के रूप में चीन की बाधा पार करते हुए अगले दौर में कदम रख लिया है। श्रीकांत के साथ-साथ एच. एस. प्रणॉय और समीर वर्मा ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, सौरभ वर्मा और बी. साई. प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा। आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत के लिए 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त तियान को हरा पाना हालांकि, थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में तियान को 21-15, 12-21, 21-11 से मात दी।
इसके अलावा, समीर ने थाईलैंड के कोसिथ फेट्रादाब को सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से मात दी, वहीं प्रणॉय ने डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। सौरभ को पहले दौर में तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी लिन डान ने 21-11, 15-21, 13-21 से मात दी, वहीं कोरियाई खिलाड़ी ली डोंग केयून ने प्रणीत को 21-23, 21-17, 21-14 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
No comments found. Be a first comment here!