नई दिल्ली, 20 अक्टूबर ( वीएनआई) दिल्ली के रोहिणी में आज सुबह प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास हुयें जोरदार धमाके के विभिन्न पहलुओं की पुलिस और अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं. इस धमाकें के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक यह देसी बम से किया गया धमाका हो सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
घटना के दिल्ली पुलिस रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित स्कूल में हुए इस बम धमाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। अब 17 सेकेंड छोटे सीसीटीवी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस 17 सेकेंड वीडियो में बम धमाके की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक रोड के किनारे दो कार खड़ी हैं और तभी 15 सेकेंड के बाद एक तेज धमाका होता है और कैमरा भी धुंधला हो जाता है।त्योहार के कारण दिल्ली पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
सीआरपीएफ स्कूल के बाहर के इलाके का निरीक्षण कर रहे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल पर संदिग्ध ‘सफेद पाउडर’ बरामद किया है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। उन्होंने स्कूल की दीवार के पास एक गड्ढा भी खोदा है और मिट्टी के नमूने भी ले गए हैं। एनएसजी अधिकारियों ने घटनास्थल से बरामद कुछ सामग्री भी जांच के लिए भेज दी है. वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!