लंदन, 19 नवंबर, (वीएनआई) एटीपी फाइनल्स में जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया।
21 वर्षीय ज्वेरेव ने फाइनल में नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-3 से हराकर मुकाबला जीता और खिताब अपने नाम किया। इससे पहले ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में 6 बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराया था। इसके बाद उन्होंने अपना अभियान जारी रखते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को मात दी। गौरतलब है राउंड राबिन मैच में जोकोविच ने ज्वेरेव को 6-4, 6-1 से हराया था लेकिन इस लय को वह कायम नहीं रख सके। वहीं इससे पहले जोकोविच ने एकतरफा मुकाबले में केविन एंडरसन को 6-2, 6-2 से हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
No comments found. Be a first comment here!