नई दिली 16 अप्रैल (वीएनआई) एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया . भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि हर वार्ड में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना लागू की जाएगी. साथ ही दस रुपए में भोजन की थाली भी दी जाएगी. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि अगर वो जीती वो सामाजिक सुरक्षा कार्ड देगी.
एमसीडी के कामों में पारदर्शिता लाने और विकास कामों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान है. बीजेपी के संकल्प पत्र में यह भी घोयणा की गई है कि स्टार्ट अप इंडिया में महिलाओं का भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा. साथ ही लघु उद्योग को फैक्ट्री लाइसेंस से मुक्ति करेंगे और धार्मिक और सामाजिक स्थल की संपत्ति कर के रुप में एक रुपए लिया जाएगा. संकल्प पत्र में घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा क्रने की बात भी कही. भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले बिहारी वोटरों को लुभाने के लिए नए छठ घाटों के निर्माण एवं उनकी साफ़ सफाई की विशेष व्यवस्था कराने का भी वादा किया है।
भाजपा के इस संकल्प पत्र कुछ और भी वादे किये गये है जैसे कि RWA के साथ हर महीने पार्षद बैठक करेंगे, कोई नया कर नहीं लिया जाएगा तथा दिल्ली को ढलाव मुक्त किया जायेगा