नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) साल 2019 के 'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार से एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाने वाले वह 11वें भारतीय पत्रकार हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को यह सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके अहम योगदान के लिए मिला है। रवीश के अलावा साल 2019 के रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार के चार अन्य विजेताओं में म्यांमार से को स्वे विन, फिलीपींस से रेमुंडो पुजांते कैयाब, थाईलैंड से अंगखाना नीलापजीत और दक्षिण कोरिया से किम जोंग शामिल हैं।
गौरतलब है की 12 साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को यह पुरस्कार मिला है। रवीश कुमार से पहले, साल 2007 में पी. साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मैग्सेसे पुरस्कार से मिला था। गौरतलब है 'रैमॉन मैगसेसे' को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है और ये पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!