लॉर्ड्स, 11 अगस्त, (वीएनआई) भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 107 रन पर सिमट गई। पहला दिन बीते गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया था।
बारिश से बाधित मैच के दूसरे दिन सिर्फ 35.2 ओवर का खेल हुआ और भारत की टीम 107 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने पांच और क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन ने एक-एक विकेट लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका दिन के पहले ही ओवर में मुरली विजय के रूप में लगा। विजय खाता भी नहीं खोल पाए। शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किए गए चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन एंडरसन ने राहुल को 8 रन पर विकेट के पीछे आउट करवा दिया। इसके बाद बारिश के चलते खेल रोक दिया गया। लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर रन आउट हो गए।
इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर टीम को फिर से संभालने का प्रयास किया। लेकिन कप्तान कोहली सब्र इंग्लिश गेंदबाज़ो के सामने टूट गया और वोक्स ने उन्हें 23 रन पर पवेलियन भेजा। उस समय भारत का स्कोर 49 रन था। हार्दिक पंड्या भी ब 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स का दूसरा शिकार बने। वहीं पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सैम करन ने दिनेश कार्तिक को 1 के निजी स्कोर पर आउट किया। रहाणे भी 18 के निजी स्कोर पर एंडरसन का शिकार बने। भारत के स्कोर को 100 के पार ले जाने में अश्विन और मोहम्मद शमी का योगदान रहा। अश्विन ने चार चौकों की मदद से 29 रनों का योगदान दिया वहीं शमी ने दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। आश्विन को ब्रॉड ने 29 के योग पर अपना शिखर बनाया। जबकि एंडरसन ने इशांत शर्मा पांचवां शिकार शिखर बनाते हुए भारत की पहली पारी का अंत कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!