पटना, 1 मार्च (वीएनआई)। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को आज सुबह फोन कर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सुबह से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। मोदी ने नीतीश को फोन करके भी जन्मदिन की शुभकामना दी।
इसके अलावा सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश को शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है। बिहार मंत्रिपरिषद के सदस्यों और कई विधायकों ने भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। नीतीश का जन्म एक मार्च, 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था।