जेनेवा, 11 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच इसके पूरी तरह से खत्म होने के दावे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठनका कहना है कि कोरोना वायरस को खत्म करना नामुमकिन है।
डब्लूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के मुखिया डॉक्टर माइक रेयान ने कहा, वर्तमान स्थिति में तो ऐसा नहीं लगता कि यह वायरस कभी खत्म हो सकेगा। हम इस वायरस को खत्म कर पाएंगे, ऐसा मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि इनफेक्शन के क्लस्टर्स को कम करके इस वायरस के सबसे बुरे प्रभाव से दुनिया को बचाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया वायरस की सेकेंड पीक आने वाली है और लॉकडाउन अपनाकर वायरस के दुष्प्रभाव से बचा जा सकेगा।
गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में चीन के शहर वुहान से निकले इस वायरस ने अब तक दुनियाभर में 562,769 लोगों की जान ले ली है और 12,625,156 लोग इससे संक्रमित हैं।