कराकास, 23 मई (वीएनआई)| वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने आज कहा कि उन्होंने कराकास स्थित अमेरिकी दूतावास के चीफ ऑफ मिशन को 48 घंटों के भीतर देश छोड़कर जाने का आदेश दे दिया है।
एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरो ने अमेरिकी उपराजदूत टॉड रॉबिनसन पर वेनेजुएला में साजिशकर्ता के तौर पर काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित करने की घोषणा की। मदुरो द्वारा दिए गए आदेश में अमेरिकी दूतावास के राजनीतिक मामलों के प्रमुख ब्रायन नारांजो को भी निष्कासित करते हुए उन्हें भी रॉबिन्सन के साथ 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। मदुरो ने कहा, अब और साजिशें नहीं रचने दी जाएंगी।
राष्ट्रपति ने रॉबिन्सन पर बेहद शर्मनाक ढंग से अंतर्राष्ट्रीय कानून को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं और वे बाद में साजिश के सभी सबूतों का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने राजनयिक को "निजी तौर पर, सार्वजनिक तौर पर, लिखित में और मौखिक तौर पर 10 बार से अधिक चेतावनी दी जा चुकी है।" उन्होंने कहा कि लेकिन अमेरिकी एक सक्रिय साजिशकर्ता की तरह व्यवहार करना कभी नहीं छोड़ते।रॉबिनसन वेनेजुएला में सबसे वरिष्ठ अमेरिकी प्रतिनिधि हैं।
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में हाल ही में हुए चुनाव का विपक्षी गठबंधन ने बहिष्कार किया था और अमेरिका ने भी कई अन्य देशों की तरह ही हालिया चुनाव में मदुरो की जीत को खारिज कर दिया है। ज्ञात हो कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मदुरो सरकार पर सोमवार को नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
No comments found. Be a first comment here!