ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 25 फरवरी, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 26 फरवरी वीरवार को दो मुकाबले खेले जायेंगे, पहले टूर्नामेंट का 17 वां मुक़ाबला पूल ए में स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे खेला जायेगा। जबकि दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 18 वां मुक़ाबला पूल ए में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। दोनों ही मैचों का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट 2 और 3 पर किया जायेगा।
पहले मुकाबले की बात करे तो स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में अभी तक पहली जीत का इंतज़ार है, दोनों ही टीमें अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। स्कॉटलैंड को जहाँ पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड से 3 विकेट और फिर दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड से 119 रन की हार झेलनी पड़ी तो वंही अफगानिस्तान को भी अपने पहले मुकाबले बांग्लादेश से 109 रन से और दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। दोनों ही टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरेंगी । दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, उस्मान गनी, असगर स्टानिकजाई, नजीबुल्लाह जादरान, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जाजाई (विकेटकीपर), गुलाबदीन नायब, दावलत जादरान, हामिद हसन, शपूर जादरान।
स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, माजिद हक, इयान वार्डलॉ।
दिन के दूसरे मुकाबले की बात करे तो बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमें अब तक दो दो मुकाबले खेल चुकी है। श्रीलंका ने जहां अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड से 98 रन से हारने के बाद अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से 4 विकेट से जीत दर्ज़ की है वंही बांग्लादेश ने पहले मुक़बले में अफ़ग़निस्तान को 109 रन से हराया और ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका दूसरा मुक़ाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों ही टीमों के लिए यह मुक़ाबला क्वार्टरफाइनल में जाने के लिए अहम है, दोनों को ही टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत का इंतज़ार है। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलाशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांडिमल, सुरंगा लकमल, थिसारा परेरा, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, दुश्मांथा चामिरा।
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, मोमिनुल हक।