नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का आज शाम कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दौरा करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा हिंसा और नफरत से भारत माता को नुकसान पहुंचा।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृजपुरी में हिंसा के दौरान जलाए गए स्कूल को देखने के कहा कि जब राजधानी में हिंसा होती है तो दुनिया में इंडिया की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचती है। उन्होंने कहा कि ये स्कूल है, ये हिंदुस्तान का भविष्य है, जिसे नफरत और हिंसा ने जलाया है, इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है, हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं, हिंदुस्तान को जो बांटा और जलाया जा रहा है इससे भारत माता को कोई फायदा नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा नुकसान है।
गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर बीते दिनों दिल्ली हिंसा में 48 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ हिंसा अब शांत हो चुकी है और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!