वॉशिंगटन, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका ने बीते मंगलवार को दुनिया के सामने आतंकवाद के डर को रखते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
भारत प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री रैंडल शाइवर ने वॉशिंगटन में कहा कि कश्मीर पर फैसले के बाद कई देशों को डर है कि आतंकवादी समूह सीमापार से हमलों को अंजाम दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि चीन इस तरह का कोई संघर्ष चाहेगा या उसका समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत हद तक कूटनीतिक एवं राजनीतिक समर्थन है। उन्होंने आगे कहा उन्होंने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन दिया है। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा ले जाया जाए या नहीं, इस संबंध में कुछ चर्चा हुई तो चीन इसका समर्थन करेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीन इससे ज्यादा कुछ करेगा। गौरतलब है भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35ए के अधिकतर प्रावधानों को 5 अगस्त को खत्म कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!