दिल्ली, 09 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार आज अपना दिल्ली बजट 2021 पेश करने जा रही है। कोरोना महामारी के कारण दिल्ली सरकार भी इस साल डिजिटल बजट पेश करेगी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। दिल्ली को इस साल 65,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है, पिछले साल की तुलना में इसमें बढ़ोतरी हुई है। वहीं बार के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र ज्यादा फोकस होगा। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन भी दिल्लीवासियों के लिए फ्री कर दी जाएगी। इसके अलावा बजट में शिक्षा और प्रदूषण/पर्यावरण के लिए कुछ खास ऐलान हो सकता है। वहीं इस बार स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष को लेकर भी कुछ खास ऐलान हो सकते हैं। नए सैनिक स्कूल बनाए जाने को लेकर घोषणा हो सकती है। गौरतलब है दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र बीते सोमवार से शुरू हुआ था।