नई दिल्ली, 07 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जारी सियासी घमासान के बीच आज भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल पराली लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास पर पहुंचे।
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल इस मुद्दे पर काफी आक्रामक तरीके से दिल्ली में सत्तारूढ़ केजरीवाल सरकार को घेर रहे हैं। विजय गोयल आज साइकिल चलाते हुए पराली लेकर अपने समर्थकों के साथ सिसोदिया के घर पहुंचे। उन्होंने पराली के साथ उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनके साथ बीजेपी विधायक ओपी शर्मा समेत पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विजय गोयल ने कहा कि केंद्र में शासित मोदी सरकार ने ग्यारह सौ करोड़ रुपये किसानों की मदद के लिए पंजाब सरकार को दिए लेकिन पंजाब सरकार ने कुछ नहीं किया और साथ ही पंजाब के विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी ने भी उस पर आवाज नहीं उठाई। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है क्योंकि पराली से सिर्फ 10 फीसदी प्रदूषण ही होता है। गौरतलब है कि विजय गोयल ने इससे पहले दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना का विरोध करते हुए विषम नंबर की एसयूवी चलाकर इस नियम का उल्लघंन किया था। वहीं उन्होंने ट्रैफिक उल्लंघन के मामले में 4000 रुपये का जुर्माना भी भरा था।
No comments found. Be a first comment here!