ओसाका, 29 जून, (वीएनआई) जापान के ओसाका में आयोजित जी20 सम्मेलन की बैठक में भाग लेने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति की मुलाकात के बाद व्यापार युद्ध पर विराम लगाने की सहमति बनती दिख रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता वापस पटरी पर आ गया है। उन्होंने कहा कि आज उनकी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शानदार बातचीत हुई। बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी के साथ हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा इसे मैं शानदार कहूंगा। ट्रंप ने किसी प्रकार का समझौता होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा, 'हम फिर से पटरी पर आ गए हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बातचीत में ट्रंप प्रशासन ने आश्वासन दिया कि वह चीन की और वस्तुओं पर नया टैरिफ नहीं लगाएगा। हालांकि, दुनियाभर की नजरें अब भी इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों राष्ट्रपतियों की यह बातचीत जारी व्यापारिक तनाव को वाकई खत्म कर पाएगी। वहीं दोनों पक्ष इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!